अमर उजाला
Thu, 10 July 2025
10 जुलाई 2015 को फिल्म 'बाहुबली' रिलीज हुई। कई भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। 180 करोड़ में बनी इस फिल्म ने लगभग 600 करोड़ रुपये कमाए।
आज इस फिल्म को रिलीज हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि इस फिल्म की स्टारकास्ट ने कौन सी फिल्मों में काम किया है।
'बाहुबली' में साउथ के सुपरस्टार प्रभास ने बाहुबली का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने 'बाहुबली 2', 'साहो' और 'कल्कि 2898एडी' में काम किया। उनकी ये फिल्में हिट रहीं।
'बाहुबली' के बाद प्रभास ने 'राधे श्याम', 'आदिपुरुष' और 'कन्नप्पा' जैसी फिल्मों में भी काम किया। यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल नहीं कर सकीं।
राणा दग्गुबाती ने फिल्म 'बाहुबली' में भल्लालदेव का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके दमदार किरदार को खूब सराहा गया था।
'बाहुबली' के बाद राणा दग्गुबाती ने 'बाहुबली 2', 'वेलकम टू न्यूयॉर्क', '1945' और 'स्पाइ' में काम किया। 'बाहुबली 2' के अलावा उनकी कोई भी फिल्म बहुत अच्छी नहीं चली।
'बाहुबली' में तमन्ना भाटिया ने अवंतिका का किरदार निभाया था। इस फिल्म के बाद उन्होंने 'बाहुबली 2', 'बबली बाउंसर' और 'ओडेला 2' में काम किया। उनकी फिल्म 'बाहुबली 2' अच्छी चली थी।
अनुष्का शेट्टी ने 'बाहुबली' में देवसेना का किरदार निभाया था। इस फिल्म के बाद 'बाहुबली 2', 'भागमथि' 'निशब्दम' 'मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी' में काम किया।
राम्या कृष्णन ने फिल्म 'बाहुबली' में शिवगामी देवी का जबरदस्त किरदार निभाया था। इस फिल्म के बाद वह 'बाहुबली 2', 'लाइगर', 'रोमांटिक' और 'रिपब्लिक' में नजर आईं।
सत्यराज ने 'बाहुबली' में कट्टप्पा का किरदार निभाया था। यह फिल्म का सबसे चर्चित किरदार रहा। सत्यराज 'बाहुबली 2', 'राधे श्याम', 'मुंजया' और सिकंदर में नजर आए। इसके अलावा सत्यराज ने तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया।
नस्सर ने 'बाहुबली' में बिज्जलदेव का किरदार निभाया था। इस फिल्म में काम करने के बाद वह 'बाहुबली 2', 'द गाजी अटैक', 'राम सेतू' और 'बी हैप्पी' जैसी फिल्मों में नजर आए।
'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' ने वीक डे पर भी की शानदार कमाई, जानें अब तक का कलेक्शन