5वें दिन में धीमी हुई ‘बाहुबली ए एपिक’ की रफ्तार, जानें कलेक्शन

अमर उजाला

Wed, 5 November 2025

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

‘बाहुबली ए एपिक’ ने पहले दिन 9.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज देखा गया। 

Image Credit : यूट्यूब ग्रैब

‘बाहुबली द एपिक’ में ‘बाहुबली’ फिल्म के दोनों पार्ट एक साथ दिखाए जा रहे हैं।

 

Image Credit : यूट्यूब

साल 2015 और 2017 में रिलीज हुए फिल्म के दोनों पार्ट को दोबारा से री-रिलीज किया गया है। 

 

Image Credit : यूट्यूब ग्रैब

फिल्म को राजामौली ने निर्देशित किया था, इसमें प्रभास लीड रोल में दिखाई दिए। 

 

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

‘बाहुबली द एपिक’ की 5वें दिन की कमाई की बात करें तो यह कलेक्शन काफी कम हो गया है।  




 

Image Credit : अमर उजाला

फिल्म ने 5वें दिन यानी मंगलवार को सिर्फ 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 

 

Image Credit : यूट्यूब

फिल्म का कुल कलेक्शन भी अब तक 27.60 करोड़ रुपये है। 

 

Image Credit : यूट्यूब ग्रैब

हाल ही में डायरेक्टर राजामौली ने ‘बाहुबली 3’ बनने की बात भी कही है। 

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

'आखिरकार ऐसा हो रहा है', रश्मिका ने बयां की इस बात की खुशी

इंस्टाग्राम-@rashmika_mandanna
Read Now