अमर उजाला
Sat, 30 March 2024
भारती और हर्ष टीवी के लोकप्रिय कपल्स में से एक हैं
दोनों ही इन दिनों कोई न कोई रिएलिटी शोज जज करते नजर आ रहे हैं
वहीं, इस बीच भारती और हर्ष ने लग्जरी कार ली है, जिसकी तस्वीर हर्ष ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की है
बता दें कि भारती और हर्ष के इस कार की कीमत 2.96 करोड़ रुपये है
भारती और हर्ष को उनके फैंस ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं
हर्ष ने नई कार के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी नई कार, मेरा हैप्पी प्लेस'
करण के घर में गर्लफ्रेंड संग रहेंगे इमरान, इतना देंगे किराया