भारती-हर्ष की शादी के खिलाफ थे घरवाले, ऐसे मुकम्मस हुई प्रेम कहानी

अमर उजाला

Wed, 3 July 2024

Image Credit : इंस्टाग्राम bharti.laughterqueen

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह उन हस्तियों में से हैं जो अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से सबका दिल जीत लेती हैं

Image Credit : इंस्टाग्राम bharti.laughterqueen

सिर्फ प्रोफेशनल ही नहीं भारती पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं, भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को एकसाथ खूब पसंद किया जाता है

Image Credit : इंस्टाग्राम bharti.laughterqueen

हर्ष और भारती की पहली मुलाकात रियलिटी शो 'कॉमेडी सर्कस' में हुई थी, कॉमेडी सर्कस में भारती कंटेस्टेंट थीं, जबकि हर्ष लिम्बचिया एक स्क्रिप्ट राइटर थे

Image Credit : इंस्टाग्राम bharti.laughterqueen

कुछ साल तक इन दोनों का रिलेशनशिप चला, हर्ष लिम्बाचिया ने दोस्ती के एक साल बाद भारती सिंह से अपने प्यार का इजहार कर दिया, भारती ने उनका प्रपोजल देखा तो वह खुशी से फूली नहीं समा रही थीं

Image Credit : इंस्टाग्राम bharti.laughterqueen

जिस तरह से फिल्मों में इमोशनल सीन और हीरो हीरोइन की शादी में रुकावट आती है, उसी तरह भारती और हर्ष की लव स्टोरी में भी दोनों के घर वाले विलेन बन गए थे

Image Credit : इंस्टाग्राम bharti.laughterqueen

हर्ष और भारती ने हार नहीं मानी वह अपने इरादे पर अटल थे, तब इनके सच्चे प्यार के आगे दोनों परिवार को हार माननी पड़ी और भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की शादी के लिए राजी होना पड़ा

Image Credit : इंस्टाग्राम bharti.laughterqueen

रानी लक्ष्मीबाई बनकर हर दिल पर कृतिका ने किया राज

इंस्टाग्राम @itsmekratika
Read Now