अमर उजाला
Wed, 3 July 2024
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह उन हस्तियों में से हैं जो अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से सबका दिल जीत लेती हैं
सिर्फ प्रोफेशनल ही नहीं भारती पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं, भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को एकसाथ खूब पसंद किया जाता है
हर्ष और भारती की पहली मुलाकात रियलिटी शो 'कॉमेडी सर्कस' में हुई थी, कॉमेडी सर्कस में भारती कंटेस्टेंट थीं, जबकि हर्ष लिम्बचिया एक स्क्रिप्ट राइटर थे
कुछ साल तक इन दोनों का रिलेशनशिप चला, हर्ष लिम्बाचिया ने दोस्ती के एक साल बाद भारती सिंह से अपने प्यार का इजहार कर दिया, भारती ने उनका प्रपोजल देखा तो वह खुशी से फूली नहीं समा रही थीं
जिस तरह से फिल्मों में इमोशनल सीन और हीरो हीरोइन की शादी में रुकावट आती है, उसी तरह भारती और हर्ष की लव स्टोरी में भी दोनों के घर वाले विलेन बन गए थे
हर्ष और भारती ने हार नहीं मानी वह अपने इरादे पर अटल थे, तब इनके सच्चे प्यार के आगे दोनों परिवार को हार माननी पड़ी और भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की शादी के लिए राजी होना पड़ा
रानी लक्ष्मीबाई बनकर हर दिल पर कृतिका ने किया राज