अमर उजाला
Sat, 22 November 2025
अभिनेत्री मोनालिसा ने 21 नवंबर को अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया
अपने स्पेशल दिन पर भी मोनालिसा ने काम किया, आखिर मामला नए शो का जो है
मोनालिसा ने लिखा, 'यह जन्मदिन नई शुरुआत के साथ खास रहा, वर्किंग बर्थडे, मिलिए 'सूर्या और शनाया' से, एक नया किरदार शानदार को-एक्टर के साथ
हितेन ने भी लिखा है, 'शुक्रिया मोना जी, धमाल करते हैं'
मोनालिसा ने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज भी शेयर की हैं, जिनमें अपने पति के साथ नजर आ रही हैं
फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ की कमजोर शुरुआत, जानें कलेक्शन?