कौन है अक्षरा सिंह का नया क्रश? भोजपुरी एक्ट्रेस ने किया खुलासा भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर की हैं तस्वीरों में वे बाइक चलाती दिख रही हैं इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने अपने नए क्रश का जिक्र किया है अक्षरा ने फोटोज के साथ लिखा है, 'थोड़ी सी राउडी, ज्यादा रियल' आगे लिखा है, 'जिम जाने का मेरा नया क्रश- निंजा लव' अक्षरा का क्रश कोई शख्स नहीं, बल्कि उनकी यह बाइक है -