'लो जी आ गया हमारा भी घिबली', रानी चटर्जी ने भी लिया ट्रेंड में हिस्सा

अमर उजाला

Fri, 4 April 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम-@ranichatterjeeofficial

अभिनेत्री रानी चटर्जी ने आज एआई जनित घिबली फोटो इमेज ट्रेंड में हिस्सा लिया है

Image Credit : इंस्टाग्राम-@ranichatterjeeofficial
उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर कर लिखा है, 'लो जी आ गया हमारा भी घिबली'
Image Credit : इंस्टाग्राम

तस्वीर में रानी साड़ी पहने, अपनी दो चोटियों को फ्लॉन्ट कर रही हैं, यह उनकी किसी फिल्म का लुक है

Image Credit : इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस की तस्वीर पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, 'हम सोच ही रहे थे कि आप अब तक कहां हैं?'
Image Credit : इंस्टाग्राम
रानी चटर्जी फिल्मों के साथ-साथ टीवी शो के लिए भी मशहूर हैं, इन दिनों वे 'जमुनिया' में नजर आ रही हैं
Image Credit : इंस्टाग्राम@ranichatterjeeofficial

इसके अलावा वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 'माइके के टिकट कटा दे पिया' रिलीज को तैयार है 

Image Credit : इंस्टाग्राम@ranichatterjeeofficial

स्टाइलिश लुक से अक्षरा ने किया घायल, मगर कैप्शन लिखने में चकरा गया सिर

इंस्टाग्राम-@singhakshara
Read Now