अमर उजाला
Tue, 10 June 2025
नेहा मलिक ने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है
इस नए लुक में नेहा व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं
व्हाइट ऑफ शोल्डर वन पीस ड्रेस में नेहा ने कई दिलकश पोज दिए
नेहा ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, ''यूरोप से आई और गोवा में उतरी'
नेहा ने आगे लिखा, 'अभी लुक शेयर किया है, बस एक अलग समय जगह है'
नेहा का यह लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है
हाल ही में नेहा कान 2025 फिल्म फेस्टिवल में नजर आई थीं
कान के रेड कार्पेट पर नेहा ने रेड ड्रेस में जलवा बिखेरा था
नेहा के इंस्टाग्राम पर 3.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं
'मत भूलिए कि आप...', मोनालिसा ने दी फैंस को सीख