खाने से ज्यादा किससे प्यार करती हैं रानी चटर्जी? सोशल मीडिया पर दी जानकारी रानी चटर्जी ने हाल ही में अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इन तस्वीरों में वह किसी रेस्तरां में खाने का लुत्फ उठाती दिख रही हैं। इस स्वादिष्ठ खाने को खाकर उनके चेहरे पर आई मुस्कान को साफतौर पर देखा जा सकता है। हालांकि, इस पोस्ट में उन्होंने यह भी बताया है कि खाने से ज्यादा वह किससे प्यार करती हैं। उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, "हां, मुझे खाने से प्यार है, लेकिन मैं उससे ज्यादा आपसे (फैंस) प्यार करती हूं।" रानी चटर्जी का यह अंदाज फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। एंटर