अमर उजाला
Thu, 22 February 2024
बिग बॉस 17 भले ही खत्म हो गया है, लेकिन कंटेस्टेंट अभी भी लाइलाइट में बने हुए हैं
बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी फैंस के बीच अक्सर सुर्खियों में रहते है, साथ ही कॉमेडियन विवादों का भी शिकार होते हैं
अब शो के कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल ने मुनव्वर फारुकी पर निशाना साधा है
अनुराग ने बिग बॉस 17 से निकलने के बाद ही शो को बायस्ड शो बताया था
उन्होंने अब शो के विजेता मुनव्वर पर निशाना साधते हुए कहा कि "पापा कहते थे नाम करेगा, लेकिन बेटा धर्म और टू टाइमिंग के नाम पर स्टैंड- अप कॉमेडी और लड़कियों को बदनाम करेगा"
अनुराग के इस कमेंट को उनके फैंस की खूब सराहना कर रहे हैं
MMS लीक से लेकर सगाई टूटने तक, इन विवादों में रहीं तृषा