'बिग बॉस 17' के विनर मुनव्वर फारूकी के ये राज जानते हैं आप! चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के 17वें सीजन के विजेता का ताज मुनव्वर फारूकी के सिर सज गया है मुनव्वर फारुकी का पूरा नाम मुनव्वर इकबाल फारुकी है मुनव्वर फारूकी ने पहली जॉब एक ग्राफिक डिजाइनर के रूप में की थी परिवार की जिम्मेदारी के चलते मुनव्वर ने बर्तन की दुकान पर सेल्समैन का भी काम किया था मुनव्वर कंगना रनौत के शो लॉक अप की भी ट्रॉफी जीत चुके हैं मुनव्वर एक जाने माने स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, अपने कमेंट्स के चलते मुनव्वर अक्सर विवादों में भी रहते हैं मुनव्वर फारूकी