शो से बाहर आने के बाद सलमान की मदद करेंगे गुणरत्न? बोले- सुरक्षा श्रीराम के हाथों में है

अमर उजाला

Wed, 16 October 2024

Image Credit : इंस्टाग्राम @beingsalmankhan

गुणरत्न सदावर्ते बिग बॉस 18 के मोस्ट एंटरटेनिंग सदस्य के रूप में जाने जाते हैं
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

हालांकि, अब वह बिग बॉस 18 शो से कुछ कारणों की वजह से बाहर हो गए हैं
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब बाहर आने के बाद गुणरत्न ने सलमान खान की मदद करने की पेशकश की है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

हाल ही में, टीवी नाइन के साथ एक साक्षात्कार में गुणरत्न ने कहा,' बिश्नोई समाज बहुत अच्छा समाज है, हम सारे समाजों की इज्जत करते , सलमान खान भी एक बहुत अच्छे कलाकार हैं'

Image Credit : इंस्टाग्राम- कलर्स

गुणरत्न ने आगे कहा,  'मेरा ये मानना है कि बिश्नोई समाज के प्रमुख लोगों से अगर बात करेंगे तो वो जरूर सलमान का पक्ष सुनेंगे'
 

Image Credit : इंस्टाग्राम@beingsalmankhan

गुणरत्न ने यह भी कहा कि इंसान की रक्षा-सुरक्षा भगवान श्रीराम के हाथों में हैं

Image Credit : इंस्टाग्राम@beingsalmankhan

परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज से भागे निक जोनस, लेजर से साधा गया था निशाना

इंस्टाग्राम @priyankachopra
Read Now