अमर उजाला
Fri, 12 December 2025
'बिग बॉस 19' के खत्म होते ही फाइनलिस्ट तान्या मित्तल एक नए विवाद में घिर गई हैं। तान्या इस बार अपने स्टाइलिंग खर्चों और बकाया पेमेंट को लेकर निशाने पर हैं।
स्टाइलिस्ट रिद्धिमा शर्मा ने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखकर तान्या और उनकी टीम पर गैर- जिम्मेदाराना व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं।
रिद्धिमा का कहना है कि उन्होंने तान्या को महंगी साड़ियां और लहंगे भेजे थे, लेकिन न तो कपड़े वापस किए गए और न ही पेमेंट क्लियर हुआ।
रिद्धिमा के मुताबिक एक स्टाइलिस्ट और डिजाइनर के बीच अंतर समझना जरूरी है। हर आउटफिट को सोर्स करने में मेहनत, नेटवर्क और खर्च-तीनों शामिल होते हैं।
इस विवाद पर तान्या मित्तल की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है और ना ही उनकी टीम ने कुछ भी कहा है।
'बिग बॉस 19' के दौरान तान्या ने दावा किया था कि वह घर में लगभग 800 साड़ियां लेकर आई थीं और भारतीय परिधानों के प्रति उनका लगाव बेहद गहरा है।
बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ पार हुई 'धुरंधर', जानें फिल्म का सातवें दिन का कलेक्शन