अमर उजाला
Sun, 18 June 2023
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का शानदार आगाज हो चुका है
ऐसे में घर के अंदर कई नामी चेहरों ने एंट्री मारी है
बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं
अब इस बीच शो के दूसरे प्रतिभागी अभिषेक का पूजा को लेकर एक बयान वायरल हो रहा है
जी हां, उन्होंने कहा है कि वह पूजा भट्ट को नहीं जानते हैं
अविनाश सचदेव ने उन्हें कहा कि क्या वह सच में पूजा भट्ट को नहीं जानते
इसपर अभिषेक ने कहा कि नहीं भाई नहीं जानता
हालांकि, पूजा ने इस बातचीत पर रिएक्ट नहीं किया
मगर कि सेलेब्स भी अभिषेक की इस बात पर हैरान हुए कि वे पूजा भट्ट नाम से परिचित नहीं है
हरे रंग में रंगी दिखीं आलिया और मोना के हुस्न का चला जादू