अमर उजाला
Mon, 8 July 2024
अरमान मलिक के थप्पड़ कांड के बाद बिग बॉस ओटीटी 3 का घर दो गुटों में बंट गया है
कुछ विशाल का पक्ष ले रहे हैं तो कुछ अरमान को सही बता रहे हैं
अब शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें वड़ा पाव गर्ल विशाल का सपोर्ट करने पर शिवानी को खरी-खोटी सुनाती हैं
प्रोमो में चंद्रिका को शिवानी को भड़काते हुए भी देखा जा रहा है
प्रोमो में वड़ा पाव गर्ल शिवानी से कहती हैं कि तू विशाल के साथ उठ-बैठ भी कैसे रही है, मैं तुझपर पाबंदी नहीं लगा रही हूं, लेकिन मेरा जमीर इस बात की गवाही नहीं दोता है
इसके बाद शिवानी कहती हैं कि अगर हम उसकी एक गलती पर पूरी लाइफ ही खत्म कर दें, तो ऐसा नहीं हो सकता
तृप्ति डिमरी ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ की बोट की सवारी