बॉलीवुड की तीन बड़ी फिल्म फ्रेंचाइजी में काम कर चुके हैं अक्षय कुमार

अमर उजाला

Wed, 11 September 2024

Image Credit : इंस्टाग्राम @akshaykumar

गोलमाल, सिंघम, हाउसफुल और भूल भुलैया बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म फ्रेंचाइजी है

Image Credit : इंस्टाग्राम @itsrohitshetty

इन चारों फ्रेंचाइजी की फिल्मों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है, इनमें से भूल भुलैया, सिंघम और हाउसफुल फ्रेंचाइजी में अक्षय कुमार काम कर चुके हैं

Image Credit : इंस्टाग्राम @kartikaaryan

रोहित शेट्टी की 'गोलमाल' बॉलीवुड की सफलतम फ्रेंचाइजी में से एक है, 2006 में रिलीज हुई 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' से इसकी शुरूआत हुई थी, इसके बाद 2008 में गोलमाल रिटर्न्स, 2010 में गोलमाल 3 और 2017 में गोलमाल अगेन रिलीज हुई थी, यह एक फैमिली एंटरटेनर फ्रेंचाइजी है

Image Credit : यूट्यूब @RelianceEntertainment

'सिंघम' भी रोहित शेट्टी की सफल फ्रेंचाइजी है, इसकी शुरूआत 2011 में 'सिंघम' से हुई थी, इसके बाद 2014 में 'सिंघम रिटर्न्स' आई और इस साल दिवाली पर इसकी तीसरी किस्त 'सिंघम अगेन' रिलीज होने वाली है, इसमें अक्षय कुमार भी दिखाई देंगे
Image Credit : इंस्टाग्राम

'हाउसफुल' भी एक कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी है, इसके अभी तक चार भाग आ चुके हैं, पहली फिल्म 2010 में, दूसरी 2012, तीसरी 2016 और चौथी 2019 में रिलीज हुई थी, इस फ्रेंचाइजी की फिल्मों के किरदार अजीबोगरीब हालात में फंसे होते हैं, जिसे देखकर दर्शकों की हंसी छूट जाती है

Image Credit : यूट्यूब @ErosNowMusic

'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी की फिल्मों में भूत-प्रेत और रहस्यों के साथ कॉमेडी का दिलचस्प मेल होता है, इसकी पहली फिल्म 2007 में और दूसरी 2022 में आई थी, इस साल दिवाली पर 'भूल भुलैया 3' रिलीज होगी

Image Credit : इंस्टाग्राम @kartikaaryan

आज भी काफी जवान नजर आते हैं, टीवी के ये दिग्गज कलाकार

इंस्टाग्राम @shweta.tiwari/simplyrajeev
Read Now