अमर उजाला
Wed, 14 February 2024
कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 3' में विद्या बालन के बाद अब माधुरी दीक्षित के शामिल होने की चर्चा है
लेकिन 'भूल भुलैया 3' से पहले भी बॉलीवुड की कई खूबसूरत अभिनेत्रियों ने भूत बनकर दर्शकों में खौफ पैदा किया
इस लिस्ट में पहला नाम फिल्म 'राज' का है, जिसमें मालिनी शर्मा के किरदार ने दर्शकों खूब डराया था
साल 2004 में आई फिल्म 'कृष्णा कॉटेज' में ईशा कोप्पिकर ने भूत का किरदार निभाया था
करीना कपूर आमिर खान और रानी मुर्खजी स्टारर 'तलाश' में भूत बनी थीं यह फिल्म साल 2012 में आई थी
साल 2015 में आई फिल्म 'अलोन' में बिपाशा बसु खतरनाक भूत बनी थीं
फिल्म 'परी' में अनुष्का शर्मा ने भूत बनकर खौफ पैदा किया था, जो 2021 में आई थी
इसके अलावा साल 2007 की हिट फिल्म 'भूल-भुलैया' में विद्या बालन भूत बनी थीं
वहीं, साल 2022 में इस फिल्म के सीक्वल 'भूल-भुलैया 2' तब्बू ने भूत का किरदार निभाया था
क्रॉप टॉप सूट में महिमा ने दिखाया ग्लैमरस अवतार