अमर उजाला
Mon, 8 July 2024
कंगना ने स्टोरी पर दिवंगत अभिनेत्री मीना कुमारी की एक क्लिप शेयर करते हुए एक नोट लिखा है
साझा किया गया वीडियो फिल्म 'पाकीजा' का है, इसके साथ कंगना मीना कुमारी की तारीफ करती नजर आई हैं
कंगना ने कहा, 'मैंने उनके बारे में बहुत कुछ पढ़ा है और वह अपने काम के लिए काफी मशहूर रहीं'
कंगना ने आगे लिखा, 'दुख से लेकर उन्मादी हंसी और फिर निराशा तक का यह रोमांचकारी बदलाव उनके अभिनय का सर्वोच्च था'
बिग बॉस थप्पड़ कांड में मेकर्स से भी हो गई यह चूक!