अमर उजाला
Fri, 24 May 2024
बॉलीवुड के कई अभिनेताओं के फिल्म के सेट पर देरी से आने के किस्से बड़े मशहूर हैं, उनके साथ काम करने वाले कलाकारों ने ही कई मौकों पर इस बात का खुलासा किया है
इस मामले में गोविंदा, सलमान खान, शाहरुख खान और शत्रुघ्न सिन्हा का नाम अक्सर लिया जाता है
सेट पर देरी से पहुंचने के मामले में गोविंदा कम नहीं है, फराह खान ने एक बार आईएफटीडीए के यूट्यूब चैनल को दिए साक्षात्कार में बताया था कि गोविंदा 'ओम शांति ओम' के गाने 'दीवानगी दीवानगी' की शूटिंग पर 24 घंटे देर से पहुंचे थे
सलमान खान के किस्से तो सबसे ज्यादा मशहूर हैं, हाल ही में, अभिनेता जेसन शाह ने बताया कि सलमान खान 'पार्टनर' के सेट पर दोपहर तीन बजे पहुंचे थे, फिल्म प्रोड्यूसर हाथ जोड़कर उनसे कह रहा था कि सर, एक शॉट ले लो
शाहरुख खान की देर से आने की आदत बहुत पुरानी है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'फौजी' सीरियल के निर्देशक ने एक बार बताया था कि शाहरुख खान हमेशा सेट पर देर से आते थे, एक बार उन्हें सुधारने के लिए वो शाहरुख के पीछे पत्थर लेकर भी भागे थे
शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में कई कलाकार बता चुके हैं कि वो सेट पर देर से आते हैं, एक बार खुद शत्रुघ्न ने कहा था कि लोग कहते हैं कि मैं सेट पर देर से आता हूं, अरे लेट भी आता हूं तो तुम्हारे पिताजी का क्या जाता है, जो काम तुम 10 घंटे में करते हो, उसे मैं दो-तीन घंटे में कर देता हूं
परी बन कान में इठलाती दिखीं अवनीत कौर