गोविंदा से लेकर सलमान तक, सेट पर देर से आते हैं ये कलाकार

अमर उजाला

Fri, 24 May 2024

Image Credit : सोशल मीडिया

बॉलीवुड के कई अभिनेताओं के फिल्म के सेट पर देरी से आने के किस्से बड़े मशहूर हैं, उनके साथ काम करने वाले कलाकारों ने ही कई मौकों पर इस बात का खुलासा किया है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @beingsalmankhan

इस मामले में गोविंदा, सलमान खान, शाहरुख खान और शत्रुघ्न सिन्हा का नाम अक्सर लिया जाता है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @govinda_herono1

सेट पर देरी से पहुंचने के मामले में गोविंदा कम नहीं है, फराह खान ने एक बार आईएफटीडीए के यूट्यूब चैनल को दिए साक्षात्कार में बताया था कि गोविंदा 'ओम शांति ओम' के गाने 'दीवानगी दीवानगी' की शूटिंग पर 24 घंटे देर से पहुंचे थे 
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @govinda_herono1

सलमान खान के किस्से तो सबसे ज्यादा मशहूर हैं, हाल ही में, अभिनेता जेसन शाह ने बताया कि सलमान खान 'पार्टनर' के सेट पर दोपहर तीन बजे पहुंचे थे, फिल्म प्रोड्यूसर हाथ जोड़कर उनसे कह रहा था कि सर, एक शॉट ले लो
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @beingsalmankhan

शाहरुख खान की देर से आने की आदत बहुत पुरानी है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'फौजी' सीरियल के निर्देशक ने एक बार बताया था कि शाहरुख खान हमेशा सेट पर देर से आते थे, एक बार उन्हें सुधारने के लिए वो शाहरुख के पीछे पत्थर लेकर भी भागे थे
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @iamsrk

शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में कई कलाकार बता चुके हैं कि वो सेट पर देर से आते हैं, एक बार खुद शत्रुघ्न ने कहा था कि लोग कहते हैं कि मैं सेट पर देर से आता हूं, अरे लेट भी आता हूं तो तुम्हारे पिताजी का क्या जाता है, जो काम तुम 10 घंटे में करते हो, उसे मैं दो-तीन घंटे में कर देता हूं

Image Credit : इंस्टाग्राम @shatrughansinhaofficial

परी बन कान में इठलाती दिखीं अवनीत कौर

इंस्टाग्राम@avneetkaur_13
Read Now