ईशा कोप्पिकर ने साउथ फिल्मों से शुरुआत कर हिंदी फिल्मों में भी कमाया नाम

अमर उजाला

Thu, 19 September 2024

Image Credit : इंस्टाग्राम @isha_konnects

आज अपना जन्मदिन मना रहीं ईशा कोप्पिकर एक जानी-मानी भारतीय अभिनेत्री हैं

Image Credit : इंस्टाग्राम @isha_konnects

उन्होंने हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु आदि फिल्मों में भी काम किया है

Image Credit : इंस्टाग्राम @isha_konnects

अभिनेत्री ने कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने कई बड़े ब्रान्ड के साथ काम किया

Image Credit : इंस्टाग्राम @isha_konnects

उन्होंने 1995 की मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया और मिस टैलेंट क्राउन अपने नाम किया

Image Credit : इंस्टाग्राम @isha_konnects

उन्होंने 1997 में तेलुगु फिल्म से अभिनय करियर की शुरुआत की थी 

Image Credit : इंस्टाग्राम @raqeshbapat

हिंदी फिल्मों में उन्होंने 'आमदनी अठ्ठनी खर्चा रुपैया', 'कंपनी' आदि कई फिल्मों में अभिनय किया है

Image Credit : इंस्टाग्राम @isha_konnects

फिल्मों के बाद उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा, वह भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय सदस्य हैं

Image Credit : इंस्टाग्राम @isha_konnects

तलाक के बाद भी अच्छे रिश्ते साझा करते हैं ये सितारे

इंस्टाग्राम
Read Now