अमर उजाला
Sat, 21 September 2024
'लक' के निर्देशक सोहम शाह ने नेटफ्लिक्स सीरीज 'स्क्विड गेम' पर कहानी कॉपी करने का आरोप लगा मुकदमा दायर किया है
वहीं, अब खुद 'लक' पर भी एक फ्रेंच फिल्म से कहानी चोरी करने का आरोप लगा है
इससे पहले संदीप रेड्डी वांगा ने 'एनिमल' पर एक्शन सीक्वेंस साउथ कोरियन फिल्म 'ओल्डबॉय' से चोरी करने का आरोप लगा था
'पठान' में शाहरुख-सलमान के ट्रेन सीक्वेंस ने खूब चर्चा बटोरी थी, जिस पर 'जैकी चैन' की एनिमेटेड फिल्म से कॉपी करने का आरोप था
अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' पर भी हॉलीवुड फिल्म 'एक्स मैन' से कहानी चोरी करने का आरोप था
शाहरुख खान की 'जवान' में पट्टियों से बंधे किंग खान को दिखाने वाले पोस्टर पर भी कॉपी का टैग लगा था
इससे पहले अजय देवगन की 'मैदान' पर भी कहानी चोरी करने का आरोप लगा था
ट्रोल्स का गम नहीं, क्रिस्टल को पीठ पीछे बुराई करने वालों से लगता है डर!