अमर उजाला
Mon, 8 April 2024
निर्देशक विनय शर्मा ने बीते दिनों खुलासा किया कि सेंसर बोर्ड के दबाव में उन्हें अपनी आगामी फिल्म का नाम 'जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' (जेएनयू) रखना पड़ा
इससे पहले और भी कई फिल्मों के नामों में सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद बदलाव किया गया, आइए जानते हैं
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' का नाम पहले 'पद्मावती' था, लेकिन विरोध प्रदर्शन के बाद और फिर सेंसर बोर्ड के सुझाव पर नाम बदला गया
वर्ष 2009 में आई फिल्म 'बिल्लू' का नाम भी पहले 'बिल्लू बार्बर' रखा गया था, लेकिन आपत्ति के बाद बार्बर शब्द हटा दिया गया
'मोह-मोह के धागे' पर क्या खूब थिरकीं अंबानी परिवार की छोटी बहू