60 साल का कहे जाने पर आमिर ने दिया रिएक्शन, बोले- मैं 18 का हूं

अमर उजाला

Mon, 3 February 2025

Image Credit : एक्स
अमिर खान और अली फजल हाल ही में वर्ल्ड पिकलबॉल लीग में एक प्रदर्शनी मैच खेलते नजर आए।
 
Image Credit : एक्स
मीडिया से बातचीत में एक पत्रकार ने आमिर को '60 साल' कहा, तो आमिर ने हंसी में जवाब दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है, मैं अभी भी 18 का हूं।
 
Image Credit : एक्स
आमिर अगले महीने 14 मार्च 2025 को 60 साल के हो जाएंगे।
 
Image Credit : BCCI
अली फजल ने आमिर की बात पर कहा कि उन्होंने उन्हें टफ कॉम्पिटिशन दिया। 
 
Image Credit : एक्स
इस बातचीत में आमिर ने कहा कि उन्हें जीतना बहुत पसंद है और इसमें उन्हें मजा आता है।
 
Image Credit : एक्स
आमिर ने बताया कि वह पहले अपने बेटे जुनैद के साथ क्रिकेट खेलते थे, लेकिन अब जुनैद फुटबॉल खेलते हैं।
 
Image Credit : इंस्टाग्राम@aamirkhanproductions

'स्काई फोर्स' ने 10वें दिन फुल स्पीड में भरी उड़ान, जानें रविवार का कलेक्शन

इंस्टाग्राम
Read Now