60 साल का कहे जाने पर आमिर ने दिया रिएक्शन, बोले- मैं 18 का हूं अमिर खान और अली फजल हाल ही में वर्ल्ड पिकलबॉल लीग में एक प्रदर्शनी मैच खेलते नजर आए। मीडिया से बातचीत में एक पत्रकार ने आमिर को '60 साल' कहा, तो आमिर ने हंसी में जवाब दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है, मैं अभी भी 18 का हूं। आमिर अगले महीने 14 मार्च 2025 को 60 साल के हो जाएंगे। अली फजल ने आमिर की बात पर कहा कि उन्होंने उन्हें टफ कॉम्पिटिशन दिया। इस बातचीत में आमिर ने कहा कि उन्हें जीतना बहुत पसंद है और इसमें उन्हें मजा आता है। आमिर ने बताया कि वह पहले अपने बेटे जुनैद के साथ क्रिकेट खेलते थे, लेकिन अब जुनैद फुटबॉल खेलते हैं। एंटर