अपने कुक की सैलरी जानकर आयुष शर्मा रह गए थे हैरान, अब रेस्तरां से मंगाते हैं खाना फराह खान ने अपने नए व्लॉग में अर्पिता खान और आयुष शर्मा के शानदार मुंबई वाले घर का दौरा किया। फराह को यह घर इतना आलीशान लगा कि उन्होंने इसे "मुंबई का दुबई" कह दिया। व्लॉग के दौरान आयुष शर्मा ने कहा कि उन्होंने अपने कुक को नौकरी से हटा दिया, क्योंकि उसकी सैलरी सुनकर वह चौंक गए थे। आयुष ने कहा कि घर के नीचे बने रेस्तरां से खाना मंगवाना, कुक की सैलरी देने से सस्ता है। यह सुनकर फराह हैरान रह गईं और बोलीं, "तुम लोग तो सच में बहुत अमीर हो।" वहीं, अर्पिता ने कहा कि उनका खाना सलमान खान के घर से भी आता है, जो उनकी मां सलमा खान के हाथ का बना होता है। सलमा खान सिर्फ अर्पिता को ही नहीं, बल्कि अरबाज खान और सोहेल खान को भी टिफिन भेजती हैं। ENT