अमर उजाला
Thu, 10 April 2025
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर हैं, कई हिट गाने उन्होंने हिंदी फिल्मों में गाए हैं। लेकिन अभिजीत अपने विवादित बयानों के कारण अधिक चर्चा में रहते हैं।
हाल ही में एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में अभिजीत भट्टाचार्य ने महेश भट्ट, ए आर रहमान को लेकर बयानबाजी की। साथ ही शाहरुख खान को लेकर भी बड़ी बात कह दी।
अभिजीत भट्टाचार्य का महेश भट्ट को लेकर कहना है कि वे पाकिस्तानी सिंगर, एक्टर्स को क्यों मौका देते हैं। साथ ही अभिजीत इस बात से भी गुस्सा हैं कि महेश भट्ट ने क्यों सनी लियोनी को इंडस्ट्री में मौका दिया।
अभिजीत भट्टाचार्य ने ए आर रहमान को लेकर भी कहा कि वह पद्श्री से सम्मानित सिंगर्स को घंटों तक इंतजार करवाते हैं। यह सब अभिजीत ने अपनी आंखों से देखा है।
शाहरुख खान को लेकर भी अभिजीत का कहना है कि अभिनेता ने उनके काम का क्रेडिट नहीं दिया है। वह इसी बात को लेकर शाहरुख खान से नाराज हैं। साथ ही वह शाहरुख के बारे में कहते हैं कि अब वे एक सामान्य इंसान नहीं रहें।
एएनआई को दिए हालिया इंटरव्यू में अभिजीत भट्टाचार्य ने महात्मा गांधी को लेकर भी बयानबाजी की। वह महात्मा गांधी को राष्ट्र पिता मानने से इंकार करते हैं। सिंगर का मानना है कि गांधी जी के कारण पाकिस्तान बना। कुछ साल पहले भी ऐसा ही बयान सिंगर ने दिया था।
अभिजीत भट्टाचार्य उन लोगों पर भी नाराज नजर आए जो सनातन को अपमानित करते हैं। वह कहते हैं कि ऐसे लोगों की बस सिक्योरिटी हटा देनी चाहिए।
वाणी कपूर का दिलकश अंदाज, सेलेब्स भी कर रहे तारीफ