अमर उजाला
Thu, 19 December 2024
हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर सोनू सूद ने बताया कि कॉमेडी फिल्म ‘सिंह इज किंग’ शूट करना मुश्किल था
सोनू ने बताया कि 2007 में जब यह फिल्म मिली तो उनकी मां काफी एक्साइटेड थीं
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘सिंह इज किंग’ की शूटिंग शुरू होने वाली तभी सोनू की मां का निधन हो गया
सोनू को मां के गुजर जाने का दुख था, ऐसे में उन्होंने फिल्म ना करने का मन बनाया
सोनू के पिता ने बाद में समझाया कि फिल्म करनी चाहिए, क्योंकि सोनू की मां भी ऐसा ही चाहती थीं, सोनू सूद ने बताया कि वह सेट पर अकसर रोते रहते थे, उसके बाद कॉमेडी सीन शूट करते थे
बाद में जब फिल्म ‘सिंह इज किंग’ रिलीज हुई तो सोनू सूद के काम को सराहा गया, फिल्म भी हिट हुई
अगले साल सोनू सूद फिल्म ‘फतेह’ में एक्शन करते हुए नजर आएंगे।
इन सितारों ने साल 2024 में किया ओटीटी डेब्यू