अमर उजाला
Thu, 7 September 2023
करीना कपूर ने कहा था कि 'कहो ना प्यार है' में वह ज्यादा अच्छी एक्टिंग करतीं, अब अमीषा ने कहा कि सच यही है कि फिल्म की 'सोनिया' मैं ही हूं
'चलते चलते' में पहले ऐश्वर्या को कास्ट किया गया था, फिर यह फिल्म रानी मुखर्जी को दे दी गई, तब दोनों के बीच कैट फाइट की शुरुआत हुई
'अजनबी' की शूटिंग के दौरान करीना कपूर ने बिपाशा बसु को काली बिल्ली कह दिया था, जिसके बाद दोनों की कैट फाइट शुरू हुई
रणबीर कपूर के कारण कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के बीच कैट फाइट शुरू हुई थी
इन सितारों और शाहरुख के बीच रहा 36 का आंकड़ा