अमर उजाला
Thu, 5 October 2023
परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा संग हाल ही में शादी रचाई, अब वह अपना पहला करवा चौथ मनाएंगी
ऋचा चड्ढा ने पिछले साल अक्तूबर में अली फजल संग शादी रचाई थी, इस साल वह भी पहला करवा चौथ मनाएंगी
हंसिका मोटवानी भी शादी के बाद पहली बार अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी
अथिया शेट्टी का भी केएल राहुल संग शादी के बाद यह पहला करवा चौथ होगा
कियारा आडवाणी भी सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए पहली बार करवा चौथ का व्रत रखेंगी
स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद से शादी रचाई, इस साल वह भी पहला करवा चौथ मनाएंगी
जवान का एक और कमाल, अब यूएई में बनी नंबर वन