40 पार ये एक्ट्रेस, त्वचा से नहीं चलता उम्र का पता 47 साल की हो चुकी बॉलीवुड की इस लंबी हाइट की अभिनेत्री की स्किन की खूबसूरती आज भी फैंस के लिए राज है फिटनेस फ्रीक मलाइका अरोड़ा 49 साल की होने के बावजूद फिगर और त्वचा की सुंदरता में यंग एक्ट्रेसेस को मात देती हैं हाल ही में हार्ट अटैक की पीड़ा से गुजरीं सुष्मिता सेन की फिटनेस और खूबसूरती 45 साल की उम्र में भी लाजवाब है 48 साल की उम्र में भी अपने स्टाइल से फैंस का दिल जीतने वाली रवीना टंडन की खूबसूरती में उम्र के साथ इजाफा होता जा रहा है 42 साल की हो चुकीं टीवी की सुंदरी श्वेता तिवारी की शानदार स्किन के आगे उनकी बेटी पलक भी फीकी लगती हैं 48 वर्षीय लोलो की खूबसूरती में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी हो रही है, उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बहुत ही मुश्किल है बॉलीवुड के बेबो 42 वर्षों के बाद आज भी वह बिल्कुल वैसी ही दिखती हैं, जैसी कभी अपने डेब्यू के समय पर दिखती थीं 48 साल की होने के बाद भी काजोल को देखकर कोई उनकी उम्र का शायद ही सटीक अंदाजा लग पाए ...........