अपना 'लप्पू सचिन' तो डोले-शोले वाला हीरो सा निकला पकिस्तान से साड़ी जंजीरें तोड़ अपने प्यार के लिए हिन्दुस्तान आने वाली 4 बच्चों की मां सीमा हैदर ने सचिन संग जीने मरने की कसमें खाई लोगों ने इस जोड़े को शक की नजर से देखा, किसी ने सीमा हैदर को कहा जासूस तो किसी ने चार बच्चों की मां इश्क में पड़ी कहकर मजाक उड़ाया यही नहीं ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा के रहने वाले सचन की पड़ोसन ने हाल ही में उसके लिए 'लप्पू' और 'झींगुर' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था अब AI ने सचिन की मस्कुलर बॉडी वाली कई तस्वीरें बनाई हैं जिसमें वो एकदम हीरो की तरह लग रहे है सचिन का ये लुक देखने वाला है इन तस्वीरों में सचिन को पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है सचिन अगर थोड़ा सा अपने लुक पर काम करें तो इस तस्वीरों को देखकर उन्हें भी फिल्म ऑफर हो सकती है मनोरंजन