CSK वर्सेज SRH के बीच आईपीएल मैच का लुत्फ उठाते नजर आए अजित

अमर उजाला

Fri, 25 April 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम@ajithkumar_offll

अजित कुमार और उनकी पत्नी शालिनी ने 24 अप्रैल को अपनी 25वीं शादी की सालगिरह मनाई।
 

Image Credit : इंस्टाग्राम-@shaliniajithkumar2022

जश्न के एक दिन बाद यह प्यारा कपल अपने बच्चों के साथ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल मैच देखने पहुंचा।
 

Image Credit : इंस्टाग्राम@ajithkumar_offll

अजित स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच आईपीएल 2025 मैच देखने पहुंचे
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

मैच के दौरान अजीत और शालिनी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसने प्रशंसकों को खुश कर दिया है।
 

Image Credit : x

यह कपल अपने बच्चों के साथ पवेलियन से खेल देख रहा था और साथ में कुछ खास पल बिता रहा था।
 

Image Credit : x

अजीत क्लासिक ब्लैक ब्लेजर और ट्राउजर में शानदार दिख रहे थे, जिसे उन्होंने क्रिस्प व्हाइट शर्ट के साथ पेयर किया था।
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

क्लीन-शेव लुक में वह मुस्कुराते हुए नजर आए और उन्होंने स्टैंड में मौजूद प्रशंसकों को हाथ हिलाते हुए उनका अभिवादन भी किया।

Image Credit : x

'ये माहौल बिगाड़ने की कोशिश...', पहलगाम हमले पर रजनीकांत ने जाहिर किया गुस्सा

सोशल मीडिया
Read Now