वीकएंड पर बढ़ी 'केसरी 2' और 'जाट' की रफ्तार, जानें कलेक्शन

अमर उजाला

Sat, 26 April 2025

Image Credit : instagram

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, फिल्म को दर्शकों का अच्छा प्यार मिला
 

Image Credit : एक्स

पहले दिन फिल्म ने 7.75 करोड़ रुपये पर खाता खोला था और अब यह फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में है
 

Image Credit : एक्स

फिल्म का सिनेमाघरों में आज दूसरा शनिवार था और इसने आज वीकएंड का भी फायदा उठाया
 

Image Credit : एक्स

फिल्म ने नौवें दिन 5.64 करोड़ रुपये की कमाई की और अब इसका कुल कलेक्शन 55.79 करोड़ रुपये हो चुका है
 

Image Credit : एक्स

वहीं, सनी देओल की जाट भी सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन कर रही है और यह अपने तीसरे हफ्ते में है
 

Image Credit : यूट्यूब

वहीं ने पहले दिन 9.5 करोड़ रुपये के साथ खाता खोला था और पहले दिन 61.65 करोड़ रुपये कमाई
 

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

दूसरे हफ्ते इसकी कमाई 19.1 करोड़ रुपये रही और आज सिनेमाघरों में फिल्म का 17वां दिन था
 

Image Credit : एक्स

फिल्म ने आज 1.03 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं, अब फिल्म की कुल कमाई 82.63 रुपये हो चुकी है

Image Credit : एक्स

अनन्या की इन क्यूट तस्वीरों पर दिल हारे फैंस

इंस्टाग्राम-@ananyapanday
Read Now