'चमकीला' में परिणीति की गायिकी पर नहीं था दिलजीत को भरोसा!

अमर उजाला

Fri, 5 April 2024

Image Credit : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म अमर सिंह चमकीला को लेकर चर्चा में हैं

Image Credit : सोशल मीडिया

दिलजीत फिल्म के प्रचार में व्यस्त हैं, ऐसे में उन्होंने फिल्म में निभाए गायक के किरदार के बारे में बात की

Image Credit : सोशल मीडिया

उन्होंने कहा कि अमर सिंह चमकीला और अमरजोत जैसा कोई नहीं गा सकता, लेकिन हमारी टीम ने पूरी कोशिश की

Image Credit : सोशल मीडिया

मुझे परिणीति की गायिकी कौशल से उम्मीद नहीं थी कि वे अमरजोत जैसा गा पाएंगी

Image Credit : सोशल मीडिया

अमरजोत का हिस्सा बहुत कठिन था, वे बहुत ऊंचे स्वर में गाती थीं, जिसके लिए परिणीति को काफी मेहनत करनी पड़ी

Image Credit : सोशल मीडिया

यह सच है कि न परिणीति अमरजोत की तरह गा सकती हैं और न मैं चमकीला की तरह, यह फिल्म का हिस्सा है तो लोगों को पसंद आ सकता है

Image Credit : सोशल मीडिया

'गॉडजिला एक्स कॉन्ग' का जलवा बरकरार, 8वें दिन भी बटोरे दर्शक

सोशल मीडिया
Read Now