'चमकीला' में परिणीति की गायिकी पर नहीं था दिलजीत को भरोसा! परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म अमर सिंह चमकीला को लेकर चर्चा में हैं दिलजीत फिल्म के प्रचार में व्यस्त हैं, ऐसे में उन्होंने फिल्म में निभाए गायक के किरदार के बारे में बात की उन्होंने कहा कि अमर सिंह चमकीला और अमरजोत जैसा कोई नहीं गा सकता, लेकिन हमारी टीम ने पूरी कोशिश की मुझे परिणीति की गायिकी कौशल से उम्मीद नहीं थी कि वे अमरजोत जैसा गा पाएंगी अमरजोत का हिस्सा बहुत कठिन था, वे बहुत ऊंचे स्वर में गाती थीं, जिसके लिए परिणीति को काफी मेहनत करनी पड़ी यह सच है कि न परिणीति अमरजोत की तरह गा सकती हैं और न मैं चमकीला की तरह, यह फिल्म का हिस्सा है तो लोगों को पसंद आ सकता है सीटिए