अमर उजाला
Tue, 8 August 2023
इस दौरान अमीषा पटेल ने सनी देओल और उनके किरदार तारा सिंह की जमकर तारीफ की
अमीषा पटेल ने कहा कि 22 साल बाद हम इतने खुशनसीब हैं हम कि तारा सिंह और सकीना का किरदार अदा करने को मिल रहा है
इस दौरान अमीषा पटेल ने कहा कि तारा-सकीना की जोड़ी अमर रहेगी
उन्होंने कहा, टॉम क्रूज तीस साल बाद हिट ला सकते हैं तो बॉलीवुड में यह काम सिर्फ सनी जी कर सकते हैं
शेघी बघारते-बघारते मिस इंडिया बन गईं गुल पनाग?