शेघी बघारते-बघारते मिस इंडिया बन गईं गुल पनाग? अभिनेत्री गुल पनाग ने हाल ही में अपने पिता एच एस पनाग के साथ अमर उजाला संवाद कार्यक्रम में शिरकत की इस दौरान गुल पनाग ने अपने करियर पर बात की और यह खुलासा किया कि उन्हें शेघी बघारने की काफी आदत रही गुल पनाग ने कहा कि उन्होंने और उनके भाई ने मिलकर खूब कहांनियां बनाईं, इतना ही नहीं वह मिस इंडिया भी शेखी बघारते-बघारते बन गईं गुल पनाग ने कहा कि जब वह छोटी थीं तो कहती थीं कि मिस इंडिया बनेंगी इसके बाद जब वह 15 साल की हुईं तो परिवार के लोग बोलने लगे, 'जब मिस इंडिया बन जाओ तो तब ये करना' इससे परिवार में एक माहौल बन गया और एक दिन वह इस लक्ष्य को पा गईं, बता दें कि गुल ने 1999 में मिस इंडिया का खिताब जीता --