शेघी बघारते-बघारते मिस इंडिया बन गईं गुल पनाग?

अमर उजाला

Tue, 8 August 2023

Image Credit : सोशल मीडिया

अभिनेत्री गुल पनाग ने हाल ही में अपने पिता एच एस पनाग के साथ अमर उजाला संवाद कार्यक्रम में शिरकत की

Image Credit : सोशल मीडिया
इस दौरान गुल पनाग ने अपने करियर पर बात की और यह खुलासा किया कि उन्हें शेघी बघारने की काफी आदत रही
Image Credit : सोशल मीडिया
गुल पनाग ने कहा कि उन्होंने और उनके भाई ने मिलकर खूब कहांनियां बनाईं, इतना ही नहीं वह मिस इंडिया भी शेखी बघारते-बघारते बन गईं
Image Credit : सोशल मीडिया

गुल पनाग ने कहा कि जब वह छोटी थीं तो कहती थीं कि मिस इंडिया बनेंगी

Image Credit : सोशल मीडिया

इसके बाद जब वह 15 साल की हुईं तो परिवार के लोग बोलने लगे, 'जब मिस इंडिया बन जाओ तो तब ये करना'

Image Credit : सोशल मीडिया

इससे परिवार में एक माहौल बन गया और एक दिन वह इस लक्ष्य को पा गईं, बता दें कि गुल ने 1999 में मिस इंडिया का खिताब जीता

Image Credit : सोशल मीडिया

शानदार पार्टी, फिर भी इस स्टार की शादी में नहीं पहुंचे मेहमान

सोशल मीडिया
Read Now