अमर उजाला
Sat, 18 January 2025
अमीषा पटेल ने गदर 2 फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा पर फिल्म के क्लाइमेक्स में बदलाव को लेकर कुछ आरोप लगाए हैं
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि सनी के साथ, सभी लोग खुश थे कि इस बार सकीना विलेन को मारेगी, ये लॉजिकली उसका बदला होगा
अमीषा ने कहा कि मैं अनिल शर्मा को पिछले 24-25 सालों से जानती हू्ं, वो मेरे लिए परिवार की तरह हैं
हालांकि, ऐसे होता है कि हमारे साथ धोखा होता है, हमें तकलीफ दी जाती है, लेकिन उसे भूल कर हम आगे बढ़ते हैं
अमीषा ने कहा कि 'गदर 2' तारा और सकीना के इर्द गिर्द घूमती है, लेकिन क्लाइमेक्स जो बदलाव हुए वो धोखा देने के बराबर ही था
अमीषा ने कहा कि वे बेशक गदर 3 का भी हिस्सा बनना चाहेंगी, हमारा रिश्ता बहुत पुराना है
तृप्ति डिमरी कर रही हैं किन ख्वाहिशों का जिक्र? जरा इशारा समझिए