अमर उजाला
Sat, 13 May 2023
अमिताभ और रेखा के इश्क की दास्तां तो सभी ने सुनी है, सभी को इस बारे में पता है कि दोनों एक दूसरे को चाहते थे, लेकिन कभी खुलकर इसे स्वीकार नहीं किया
लेकिन क्या आपको पता है कि रेखा को अमिताभ के गुस्से का शिकार होना पड़ा था और बिग बी ने उनको थप्पड़ मार दिया था
80 के दशक में जब अमिताभ के साथ रेखा का नाम जुड़ रहा था, तब एक ईरानी डांसर के साथ बिग बी के रिलेशन की खबरें भी फैली थीं
कहा जाता है कि इस बात की खबर उस वक्त रेखा को लग गई थी और वह अमिताभ के पास फिल्म के सेट पर ही पहुंच गईं थीं
यह बातचीत जल्द ही तीखी बहस में बदल गई और इसी दौरान अमिताभ ने गुस्से में रेखा को थप्पड़ मार दिया था
परिणीति-राघव में से कौन ज्यादा मालामाल?