अमर उजाला
Tue, 11 October 2022
सभी को है कि अमिताभ बच्चन ने कभी कोई फिल्म निर्देशित नहीं की।
प्रकाश मेहरा ने जरूर एक बार उन्हें फिल्म निर्देशक के तौर पर लॉन्च करने की योजना बनाई थी, लेकिन ये योजना सफल न हो सकी।
बतौर फिल्म निर्देशक आज तक किसी फिल्म के सेट पर अगर अमिताभ बच्चन की आवाज में ‘एक्शन’ सुनाई दिया है तो वह है फिल्म ‘भूतनाथ’।
इसके निर्देशक विवेक शर्मा बताते हैं, ‘जब मैंने अमिताभ बच्चन से पूछा, दादा सभी हीरो का मन होता है कि वह निर्देशक बनें तो आपने कभी नहीं सोचा?
इस पर अमिताभ बच्चन हंसकर बोले, नहीं विवेक बाबू ये हमसे कभी नहीं हो पाएगा। हम एक्टिंग कर लें, वही हमारे लिए बहुत है।’
मैंने कहा, आज शाहरुख का शॉट आप लेंगे। आज आप करेंगे शाहरुख खान को डायरेक्ट। वह थोड़ी देर तक मेरी तरफ देखते और फिर मॉनिटर पर आकर बैठ गए।
‘अब बच्चन साहब मॉनिटर के पास बैठ गए तो उनको माइक दिया गया।
अमिताभ की साउंड, कैमरा, एक्शन की आवाज सुनकर शाहरुख खान भौचक्के रह गए।
शाहरुख खान को लगा कि विवेक की आवाज चेंज होकर अमित जी की कैसे हो गई?
इस तरह से 'समय का पहिया चलता है' के ये शॉट्स बच्चन साहब ने निर्देशित किए।
बोल्डनेस से इंटरनेट का पारा बढ़ाती हैं मोनालिसा