80 साल-80 किस्से: जब बिग बी ने शाहरुख खान को किया डायरेक्ट

अमर उजाला

Tue, 11 October 2022

Image Credit : सोशल मीडिया

सभी को है कि अमिताभ बच्चन ने कभी कोई फिल्म निर्देशित नहीं की।

Image Credit : सोशल मीडिया

प्रकाश मेहरा ने जरूर एक बार उन्हें फिल्म निर्देशक के तौर पर लॉन्च करने की योजना बनाई थी, लेकिन ये योजना सफल न हो सकी।

Image Credit : अमर उजाला

बतौर फिल्म निर्देशक आज तक किसी फिल्म के सेट पर अगर अमिताभ बच्चन की आवाज में ‘एक्शन’ सुनाई दिया है तो वह है फिल्म ‘भूतनाथ’।

Image Credit : सोशल मीडिया

इसके निर्देशक विवेक शर्मा बताते हैं, ‘जब मैंने अमिताभ बच्चन से पूछा, दादा सभी हीरो का मन होता है कि वह निर्देशक बनें तो आपने कभी नहीं सोचा? 

Image Credit : सोशल मीडिया

इस पर अमिताभ बच्चन हंसकर बोले, नहीं विवेक बाबू ये हमसे कभी नहीं हो पाएगा। हम एक्टिंग कर लें, वही हमारे लिए बहुत है।’

Image Credit : सोशल मीडिया

मैंने कहा, आज शाहरुख का शॉट आप लेंगे। आज आप करेंगे शाहरुख  खान को डायरेक्ट। वह थोड़ी देर तक मेरी तरफ देखते और फिर मॉनिटर पर आकर बैठ गए। 

Image Credit : सोशल मीडिया

‘अब बच्चन साहब मॉनिटर के पास बैठ गए तो उनको माइक दिया गया।

Image Credit : सोशल मीडिया

अमिताभ की साउंड, कैमरा, एक्शन की आवाज सुनकर शाहरुख खान भौचक्के रह गए।

Image Credit : सोशल मीडिया

शाहरुख खान को लगा कि विवेक की आवाज चेंज होकर अमित जी की कैसे हो गई? 

Image Credit : सोशल मीडिया

इस तरह से 'समय का पहिया चलता है' के ये शॉट्स बच्चन साहब ने निर्देशित किए। 

Image Credit : अमर उजाला

बोल्डनेस से इंटरनेट का पारा बढ़ाती हैं मोनालिसा

Instagram
Read Now