लुक को लेकर ट्रोल हुईं बिग बी की लाडली श्वेता बच्चन फिल्मी दुनिया से भले दूर हैं, मगर वह अक्सर बॉलीवुड पार्टीज में नजर आती हैं हाल ही में श्वेता बच्चन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की पार्टी में शामिल हुईं पार्टी में श्वेता विंटेज लुक में पहुंचीं, जिसके बाद वह ट्रोल के निशाने पर आ गईं पार्टी में श्वेता का लुक काफी शानदार लग रहा था, वह शिमरी बेज बॉडीकॉन गाउन में पहुंचीं लेकिन यूजर्स ने श्वेता के कलर टोन को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया एक यूजर ने लिखा, 'चेहरा काफी चमक रहा है, लेकिन हाथों का रंग काला है, शायद हाथों पर फाउंडेशन नहीं लगाया' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'फाउंडेशन का शेड तो मैच कर लिया होता, चेहरा गोरा दिखाने के चक्कर में हाथ काले दिख रहे' ----------