अमिताभ-जया की तस्वीरें अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बॉलीवुड के आदर्श कपल में शुमार हैं अमिताभ बच्चन और जया की पहली मुलाकात फिल्म 'गुड्डी' के सेट पर हुई थी अमिताभ बच्चन से जया बच्चन को फिल्म 'एक नजर' की शूटिंग के दौरान पहली नजर में प्यार हो गया था जंजीर की सफलता के बाद दोनों लंदन घूमने जाना चाहते थे, लेकिन उनके पिता ने कहा कि पहले शादी कर लो वर्ष 1973 में दोनों का विवाह हुआ, फिर दोनों श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन के माता-पिता बने जया और अमिताभ बच्चन ने एक साथ 'जंजीर', 'अभिमान', 'चुपके-चुपके', 'मिली', 'शोले' और 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है मनोरंजन