अमर उजाला
Fri, 20 December 2024
2010 में सलमान खान की वीर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, कैटरीना भी इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थीं
निर्माता एक नए चेहरे की तलाश में थे, यह सलमान खान ही थे जिन्होंने जरीन को खोजा और अनिल शर्मा से उन्हें फिल्म में लेने के लिए कहा
सिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में एक साक्षात्कार में, अनिल शर्मा ने बताया कि जरीन खान कैटरीना कैफ से मिलती-जुलती हैं और क्या उन्हें फिल्म में जानबूझकर लिया गया था
उन्होंने आगे कहा कि सलमान खान ने जरीन को उनके पास भेजा था और उन्होंने उसके साथ जितना हो सका, उतना काम किया है
कैटरीना को इस फिल्म को न करने के मलाल था
वही, पिछले इंटरव्यू में जरीन ने कहा था कि इंडस्ट्री में आकर उनका मकसद अपनी पहचान बनाने का था, न की किसी की हमशक्ल बनने का था
जब पर्सनल ट्रेजडी में सोनू सूद को करनी पड़ी कॉमेडी फिल्म