चिकन और अंडे खाकर बॉबी देओल ने बनाई जबर्दस्त बॉडी फिल्म एनिमल इन दिनों लगातार सुर्खियों में है रणबीर के साथ बॉबी देओल की भी खूब चर्चा हो रही है फिल्म में बॉबी ने गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया है चार महीने में इस शानदार बॉडी को पाने में ट्रेनर प्राज्जवल शेट्टी ने उनकी मदद की है प्राज्जवल शेट्टी के मुताबिक इसके लिए बॉबी सुबह उठकर अंडे खाते थे वे लंच में चिकन और राइस, शाम में सलाद और फिर रात में चिकन या फिश का सेवन करते थे एंटरटेनमेंट डेस्क