बॉलीवुड डेब्यू को तैयार अरहान? जानें पिता अरबाज का जवाब अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान पैपराजी के नए पसंदीदा बन गए हैं अरहान को कई दफा फोटोग्राफर के साथ मस्ती करते देखा जा चुका है इसी पर अब अरहान के पिता अरबाज खान की प्रतिक्रिया सामने आई है अरबाज ने कहा, 'फोटोग्राफर्स ने ही उसे पसंद किया है और शुक्र है कि वह भी बहुत सहज होकर पोज दे रहा है' अरबाज ने अरहान के डेब्यू पर कहा कि यह जल्दी मुमकिन नहीं होगा, क्योंकि वह अभी भी खुद को प्रशिक्षित कर रहा है अरबाज और अरहान को अक्सर अपनी बॉन्डिंग से फैंस का दिल जीतते देखा जाता है सीटिए