दिल लुमिनाती टूर पर भारी पड़ा अरिजीत का कॉन्सर्ट, टिकट की कीमत उड़ा देंगे होश गायक अरिजीत सिंह ने 30 नवंबर, 2024 से 27 अप्रैल, 2025 तक पांच शहरों के भारत दौरे की घोषणा की वहीं, आज यानी 22 दिसंबर को उनके मुंबई कॉन्सर्ट के टिकट लाइव हुए जानकारी हैरानी होगी कि टिकट लाइव होने के चार मिनट के अंदर ही बिक गए अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट के एक टिकट की कीमत 95,000 रुपये तक पहुंच गई है पहले अरिजीत के कॉन्सर्ट के एक टिकट की कीमत 85 हजार रुपये थी अरिजीत सिंह 23 मार्च, 2025 को मुंबई में परफॉर्म करेंगे सीटिए