अमर उजाला
Wed, 26 February 2025
अर्जुन कपूर की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का शुरुआती दिन से कलेक्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। जानिए, पांचवें दिन इस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया।
फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के पांचवें दिन के कलेक्शन की बात करें तो अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इसने महज 58 लाख रुपये ही कमाए हैं।
फिल्म का कुल कलेक्शन अभी तक 5.63 करोड़ रुपये ही हुआ है।
मुदस्सर अजीज की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत और स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल भी नजर आए। तमाम मसालों के बाद भी फिल्म दर्शकों को नहीं भायी है।
विक्की कौशल की ‘छावा’ ने भी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की मुश्किल बढ़ा रखी हैं। ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर दूसरा हफ्ता होने के बावजूद कमाल की कमाई कर रही है। यही हाल रहा था तो अर्जुन की फिल्म को थिएटर से हटते देर नहीं लगेगी।
ब्लैक आउटफिट में भूमि की दिलकश अदाएं