अरमान के घर आया नन्हा 'हैरी पॉटर' क्या आपने देखीं तस्वीरें? अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने अपने छोटे बेटे जैद का पहला फोटोशूट करवाया अरमान-कृतिका ने अपने प्यारे मचकिन के पहले फोटोशूट की प्यारी झलक दिखाई है पहली तस्वीर में जैद को खाट में लिटा कर पर्पल रंग के स्वैडल में लपेटे हुए तस्वीर खिचीं गई है इस तस्वीर में जैद को कैमरामैन के रूप में एक आकर्षक टोपी और एक छोटे से कैमरे के साथ सजाया गया सफेद स्वैडल और मैचिंग टोपी में जैद मलिक बेहद क्यूट लग रहे हैं नारंगी रंग के कपड़े में लिपटे और हाथ में छाता लिए जैद मलिक काफी क्यूट लग रहे है इस तस्वीर में जैद रंग के ऊनी कपड़े पहने हाथ में छोटा सा गिटार पकड़े हुए है सब से आकर्षक जैद का सुपर एडोरेबल हैरी पॉटर लुक है, जिससे नजरे हटाना काफी मुश्किल है मनोरंजन