अमर उजाला
Sat, 19 April 2025
आज बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी अपना जन्मदिन (19 अप्रैल 1968) मना रहे हैं। इस मौके पर जानिए, किन फिल्मों में उन्होंने ऐसे किरदार निभाए जो वक्त के साथ खूब मशहूर हुए।
56 साल के अरशद वारसी ने अब तक अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में अभिनय किया लेकिन उन्हें ज्यादा पॉपुलैरिटी कॉमिक रोल में मिली।
संजय दत्त के साथ ‘मुन्ना भाई’ सीरीज की फिल्मों में अरशद ने सर्किट का रोल किया। इस किरदार में अरशद का अंदाज, कॉमेडी दर्शकों को खूब पसंद आई।
वहीं रोहित शेट्टी निर्देशित ‘गोलमाल’ सीरीज की फिल्मों में अरशद ने माधव नाम का किरदार निभाया। यह कैरेक्टर भी अरशद के फैंस को अच्छा लगा।
‘जॉली एलएलबी’ में अरशद ने एक वकील का किरदार निभाया था, फिल्म में कॉमेडी के साथ दर्शकों के लिए सटायर भी था। अरशद कॉमेडी के जरिए दर्शकों को एक खास मैसेज देने में कामयाब रहे। अब वह ‘जॉली एलएलबी 3’ का हिस्सा भी बन रहे हैं।
ऐसा नहीं है कि अरशद वारसी सिर्फ कॉमिक रोल में ही रंग जमा पाते हैं। वह सीरियस रोल में भी बेहतरीन अभिनय करते हैं।
वेव सीरीज ‘असुर’ में भी धनंजय राजपूत नाम का किरदार अरशद ने निभाया। इस थ्रिलर सीरीज को दर्शकों ने खूब सराहा।
अरशद ने ‘वैसा भी होता है’, ‘सेहर’, ‘जिला गाजियाबाद’, ‘बंदा सिंह चौधरी’, ‘तेरे मेरे सपने’, ‘होगी प्यार की जीत’ जैसी फिल्मों में सीरियस, रोमांटिक और विलेन तक के किरदार निभाए हैं।
बोटॉक्स और फिलर्स करवाने की खबरों पर जैस्मिन भसीन ने तोड़ी चुप्पी