अरशद वारसी के चर्चित किरदार, कॉमेडी में खूब जमा रंग; लीक से हटकर रोल भी किए

अमर उजाला

Sat, 19 April 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम@arshad_warsi

आज बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी अपना जन्मदिन (19 अप्रैल 1968) मना रहे हैं। इस मौके पर जानिए, किन फिल्मों में उन्होंने ऐसे किरदार निभाए जो वक्त के साथ खूब मशहूर हुए। 

Image Credit : इंस्टाग्राम

56 साल के अरशद वारसी ने अब तक अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में अभिनय किया लेकिन उन्हें ज्यादा पॉपुलैरिटी कॉमिक रोल में मिली।  

Image Credit : इंस्टाग्राम @arshad_warsi

संजय दत्त के साथ ‘मुन्ना भाई’ सीरीज की फिल्मों में अरशद ने सर्किट का रोल किया। इस किरदार में अरशद का अंदाज, कॉमेडी दर्शकों को खूब पसंद आई।  

Image Credit : इंस्टाग्राम

वहीं रोहित शेट्टी निर्देशित ‘गोलमाल’ सीरीज की फिल्मों में अरशद ने माधव नाम का किरदार निभाया। यह कैरेक्टर भी अरशद के फैंस को अच्छा लगा। 


 

Image Credit : इंस्टाग्राम

‘जॉली एलएलबी’ में अरशद ने एक वकील का किरदार निभाया था, फिल्म में कॉमेडी के साथ दर्शकों के लिए सटायर भी था। अरशद कॉमेडी के जरिए दर्शकों को एक खास मैसेज देने में कामयाब रहे। अब वह ‘जॉली एलएलबी 3’ का हिस्सा भी बन रहे हैं।  

Image Credit : इंस्टाग्राम

ऐसा नहीं है कि अरशद वारसी सिर्फ कॉमिक रोल में ही रंग जमा पाते हैं। वह सीरियस रोल में भी बेहतरीन अभिनय करते हैं।




Image Credit : इंस्टाग्राम

वेव सीरीज ‘असुर’ में भी धनंजय राजपूत नाम का किरदार अरशद ने निभाया। इस थ्रिलर सीरीज को दर्शकों ने खूब सराहा। 

Image Credit : इंस्टाग्राम

अरशद ने ‘वैसा भी होता है’, ‘सेहर’, ‘जिला गाजियाबाद’, ‘बंदा सिंह चौधरी’, ‘तेरे मेरे सपने’, ‘होगी प्यार की जीत’ जैसी फिल्मों में सीरियस, रोमांटिक और विलेन तक के किरदार निभाए हैं।  

Image Credit : इंस्टाग्राम

बोटॉक्स और फिलर्स करवाने की खबरों पर जैस्मिन भसीन ने तोड़ी चुप्पी

इंस्टाग्राम- जैस्मिन भसीन
Read Now