अमर उजाला
Fri, 15 August 2025
आज अभिनेता अविनाश तिवारी अपना जन्मदिन (15 अगस्त 1985) मना रहे हैं। उनके करियर को लगभग 16 साल हो चुके हैं। जानिए, अविनाश के फिल्मी सफर के बारे में।
बिहार के गोपालगंज में जन्म अविनाश की परवरिश मुंबई में हुई। इंजीनियरिंग करने के बाद वह एक्टिंग की दुनिया में आए।
शाहरुख खान के एक्टिंग गुरु बैरी जॉन के एक्टिंग स्टूडियो और न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से अविनाश ने एक्टिंग सीखी है।
अविनाश ने करियर की शुरुआत, सीरियल और टीवी सीरीज की थी। इसके बाद वह फिल्मों में आए। अमिताभ बच्चन के साथ टीवी सीरीज ‘युद्ध(2014)’ में काम करने का मौका करियर की शुरुआत में ही उन्हें मिला था।
फिल्मों में अविनाश को ‘लैला मजनू(2018)’ से अलग पहचान मिली। इसमें मजनू का रोल निभाकर वह दर्शकों के दिलों में उतर गए। इस फिल्म में लैला का रोल तृप्ति डिमरी ने निभाया था, जो आज एक नामी एक्ट्रेस बन चुकी हैं।
आगे चलकर वह सुपरनेचुरल फिल्म ‘बुलबुल(2020)’ में तृप्ति डिमरी के साथ नजर आए। फिर सीरीज ‘खाकी- द बिहार चैप्टर(2020)’ में उनके काम को सराहा गया।
हाल ही में अभिनेता ने एक फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर (2024)’ की, यह मूवी ओटीटी पर रिलीज हुई थी। इसमें भी अपने उम्दा अभिनय से अविनाश ने क्रिटिक्स की तारीफ हासिल की।
2023 और 2024 में फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए अविनाश नॉमिनेट हो चुके हैं।
हाल ही में अविनाश तिवारी ने अपनी एक फिल्म ‘गिन्नी वेड्स सनी’ की शूटिंग पूरी की है।
अमायरा दस्तूर और नेहा मलिक के सिजलिंग लुक पर फिदा फैंस