बॉक्स ऑफिस पर नहीं गूंजी 'आजाद' की पदचाप, छठे दिन लगी रफ्तार पर लगाम

अमर उजाला

Thu, 23 January 2025

Image Credit : सोशल मीडिया

अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर इसका कैसा हाल है?
 

Image Credit : यूट्यूब
इस फिल्म में 'आजाद' घोड़े का नाम है, मगर बॉक्स ऑफिस पर आजाद की पदचाप नहीं गूंज पा रही है
 
Image Credit : यूट्यूब

रवीना टंडन की बेटी राशा और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन ने इस फिल्म से डेब्यू किया है, मगर पहली फिल्म ही फीकी साबित हो रही है
 

Image Credit : यूट्यूब

ओपनिंग डे पर 'आजाद' ने 1.5 करोड़ रुपये कमाए, दूसरे दिन 1.3 और तीसरे दिन रविवार को 1.75  करोड़ रुपये का कलेक्शन किया
 

Image Credit : यूट्यूब
चौथे दिन (पहले सोमवार को) फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई और इसने सिर्फ 65 लाख ही बटोरे, इसी तरह पांचवे दिन भी फिल्म ने 64 लाख ही कमाए
 
Image Credit : इंस्टाग्राम@rashathadani

बुधवार को छठे दिन इस फिल्म ने सिर्फ 54 लाख रुपये ही कमाए हैं, करीब 80 करोड़ रुपये बजट में बनी 'आजाद' का टोटल नेट कलेक्शन अभी सिर्फ 6.38 करोड़ रुपये ही हुआ है

 

Image Credit : इंस्टाग्राम@ajaydevgn

'छावा का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं', रश्मिका मंदाना ने कही दिल की बात

सोशल मीडिया
Read Now