'बेबी जॉन' का बंटाधार, पहले वीकएंड पर ही दम तोड़ती दिखी वरुण की फिल्म कालीस के निर्देशन में बनी फिल्म 'बेबी जॉन' दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है एटली और वरुण धवन के सहयोग वाली पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आई है वहीं, वीकएंड पर इसका हाल और ज्यादा बेहाल रहा है 'बेबी जॉन' ने रिलीज के पांचवें दिन महज 4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया इस तरह इसका पहले वीकएंड का कुल कारोबार 28.65 करोड़ रुपये ही रहा है 'बेबी जॉन' का बजट 180 करोड़ रुपये है, ऐसे में फिल्म की इतनी कम कमाई निर्माताओं की चिंता बढ़ाने वाली है सीटिए